मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देगा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का गोवा सेंटर: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोवा की परनेम तालुका के धारगल गांव में स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के सैटेलाइट सेंटर का शुभारंभ विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन सत्र में किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान कि गोवा शाखा मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

सिर्फ साधनों से नहीं, साधना से मिलती है सिद्धि- प्रधानमंत्री मोदी

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में 7 दिसंबर को राज्यसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सिद्धि सिर्फ साधनों से नहीं, साधना से मिलती है। सदन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि आप जमीन से जुड़े नेता हैं और राज्यसभा को इसका फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आपका जीवन इस बात का प्रमाण है कि सिद्धि सिर्फ साधनों से नहीं, साधना से मिलती है।

Parliament Winter Session 2022: युवा सांसदों को मिले ज्यादा अवसर- प्रधानमंत्री मोदी

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू हो गया है। संसद सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'शीतकालीन सत्र का आज प्रथम दिवस है। ये सत्र महत्‍वपूर्ण इसलिए है क्‍योंकि 15 अगस्‍त के पहले हम मिले थे। 15 अगस्‍त को आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण हुए और अब हम अमृतकाल की यात्रा में आगे बढ़ रहे हैं। एक ऐसे समय हम लोग आज मिल रहे हैं जब देश को, हमारे हिन्‍दुस्‍तान को जी-20 की मेजबानी का अवसर मिला है। विश्‍व समुदाय में

किसी व्यक्ति को सफल बनाने का सर्वोत्‍तम तरीका उसे जवाबदेह बनाना है- उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्र की प्रगति के लिए प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को सफल बनाने का सर्वोत्‍तम तरीका उसे जवाबदेह बनाना है और अपारदर्शिता पतन लाने का निश्चित तरीका है।