कवच कितना ही आधुनिक हो, जब तक युद्ध चल रहा हो हथियार नहीं डाले जाते- पढ़िए प्रधानमंत्री मोदी का पूरा भाषण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 अक्तूबर को देश के नाम अपना संबोधन दिया। राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21 अक्टूबर को भारत ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया। यह उपलब्धि देश के प्रत्येक व्यक्ति की है। मैं इस उपलब्धि के लिए प्रत्येक नागरिक को बधाई देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से लापरवाही ना बरतने के लिए भी आग्रह किया।

जनभागीदारी की भावना से जुटें तो कुछ असंभव नहीं- पढ़िए प्रधानमंत्री मोदी का आलेख

भारत ने 21 अक्तूबर को कोरोना टीकाकरण अभियान में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर एक नया इतिहास रच दिया। कोरोना टीकाकरण की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दैनिक जागरण अखबार में अपने एक आलेख में लिखा कि यह टीकाकरण अभियान इस बात का प्रमाण है कि यदि प्रत्येक नागरिक और सरकार जनभागीदारी की भावना से साझा लक्ष्य के लिए जुटें तो कुछ भी असंभव नहीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया झज्जर एम्स में विश्राम सदन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 अक्तूबर को एम्स नई दिल्ली के झज्जर परिसर के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है कि भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि 100 वर्षों में आई सबसे बड़ी महामारी का मुकाबला करने के लिए, देश के पास अब 100 करोड़ वैक्सीन डोज का मजबूत सुरक्षा कवच है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया सिविल सेवा परीक्षा 2020 के अखिल भारतीय टॉपर्स को सम्मानित

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 21 अक्तूबर को आईएएस/सिविल सेवा परीक्षा 2020 के 20 अखिल भारतीय टॉपर्स को सम्मानित किया। डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में नार्थ ब्‍लॉक स्थित कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में उनसे मुलाकात और बातचीत भी की। सिविल सेवा परीक्षा 2020 के परिणाम हाल में घोषित हुए हैं।

देश ने हासिल की सौ करोड़ टीकाकरण की महत्वपूर्ण उपलब्धि, देश भर में जश्न

कोरोना टीकाकरण अभियान में देश ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 100 करोड़ का महत्वपूर्ण आंकड़ा पार कर लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और इस शानदार उपलब्धि को प्राप्त करने की दिशा में काम करने के लिए देश के वैज्ञानिक समुदाय और स्वास्थ्य पेशेवरों का आभार व्यक्त किया।